स्वयं को सांसद प्रतिनिधि बताता था आरोपित ।
ब्लैकमेलिंग कैस में लसूड़िया थाने की पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के मैनेजर अजय राजपूत को गिरफ्तार लिया है।
चार माह पूर्व पत्नी गिरफ्तार किया था। आरोपित स्वयं को सांसद प्रतिनिधि बताकर पुलिस पर रौब झाड़ता था। पति-पत्नी पर कारोबारी राहुल शर्मा से लाखों रुपयें वसूलने का आरोप है।
स्कीम- 114 राहुल की शिकायत पर एकता राजपूत के खिलाफ अड़ीबाजी का ले केस दर्ज हुआ था। राहुल सोखिन इंडिया मार्ट के नाम से आनलाइन व्यवसाय करता है। उसने आरोप
फंसाने का आरोप लगाकर लाखों रुपये के गहने और रुपये ले लिए। जून में पुलिस ने एकता को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान अजय के खाते में ब्लैकमेलिंग कर वसूली राशि जमा करवाने के तथ्य सामने आए। पुलिस ने अजय को तलब किया तो फर्जी दस्तावेज पेश कर कहा कि उसका एकता से पार्ट-1 निवासी तलाक हो चुका है। पुलिस ने बुधवार देर रात अजय की गिरफ्तारी ली। टीआइ तारेश सोनी के मुताबिक अजय को गुरुवार दोपहर कोर्ट पेश किया जाएगा। वह कार शोरूम में फाइनेंस मैनेजर है।
राहुल शर्मा ने पुलिस को बताया कि एकता ने पहले पत्नी व बच्चों से नजदीकी बढ़ाई। फोन नंबर हासिल कर चैट करने लगी। महिला ने राहुल के साथ संबंध बना लिए। दुष्कर्म का केस लगाने की धमकी देने लगी। राहुल ने 20 जनवरी 2022 को 80 हजार खाते में जमा कराए। 40 फरवरी, 4 मार्च, 2 अप्रैल को 40-40 हजार और 6 अप्रैल को एक लाख जमा करवाए। 1. लाख 78 हजार रुपये के आभूषण खरीदे। 13 अगस्त को हीरे के अंगूठी खरीदी। 28 को 1 लाख 80 हजार के कंगन खरीदे। राहुल ने नंबर ब्लाक किया तो एकता ने दुष्कर्म की एफआइआर दर्ज करवा दी