रिपोर्ट नलिन दीक्षित
भोपाल: मध्य प्रदेश घूमने के शौकीन या ऐसे कामकाजी लोग जो आए दिन राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा करते हैं, ऐसे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल अब उन्हें बार-बार हर टोल पर टैक्स नहीं चुकाना होगा।
अब आप साल में एक बार फास्टैग की फीस भरकर पूरे 365 दिन तक हाईवे पर यात्रा कर सकते हैं. इसमें अधिकतम छूट की सीमा 200 ट्रिप तक होगी।
वहीं एक साल के लिए फास्टैग की फीस 3 हजार रुपए होगी. इस नियम से मध्य प्रदेश के टूरिस्टों को बड़ी राहत मिलेगी।
15 अगस्त 2025 से शुरू होगी योजना
बता दें कि 15 अगस्त 2025 से 3 हजार रुपए की कीमत वाला फास्टैग आधारित वार्षिक पास शुरू किया जाएगा. यह जारी होने के बाद से एक साल तक या 200 ट्रिप तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा।
यह नीति 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाजा को लेकर लंबे समय से चली आ रहे कन्सर्न्स को अधोरेखित करेगी और एक ही सुलभ लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को सहज बनाएगी।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर दी जानकारी
वार्षिक फास्टैग कार्ड को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर जानकारी साझा की है. जिसमें उन्होंने बताया कि वार्षिक पास को लेकर जल्द ही राजमार्ग यात्रा एप और एनएचएआई की वेबसाइट पर एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा।
जिससे वार्षिक फास्टैग बनवाने की प्रक्रिया और सरल होगी. वार्षिक फास्टैग की सुविधा मिलने से जहां टोल प्लाजा पर इंतजार का समय कम होगा वहीं टोल प्लाजा पर विवाद की नौबत भी नहीं बनेगी. इससे हर साल लाखों निजी वाहनों को लाभ मिलेगा।
कमर्शियल वाहनों को नहीं मिलेगी सुविधा
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्वीट में स्पष्ट कर दिया है।
एक साल के लिए 3 हजार रुपए वाले फास्टैग की सुविधा केवल निजी वाहनों जैसे कार, जीप और वैन समेत अन्य वाहनों को मिलेगी. यह सुविधा विशेषतौर पर ऐसे ही वाहनों के लिए बनाई गई है।
इसका लाभ कमर्शियल वाहनों जैसे बस या ट्रक समेत अन्य वाहनों को नहीं मिलेगा. ऐसे वाहनों के लिए फास्टैग पहले की तरह ही रिचार्ज कराना होगा।