रिपोर्ट नलिन दीक्षित
द फैमिली मैन में काम कर चुके अभिनेता रोहित बासफोर (Rohit Basfore) का निधन हो गया है। रोहित के निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया जा रहा है कि रोहित की मौत रविवार की शाम को हुई है। वह गुवाहाटी के जंगल में मृत पाए गए हैं। जानिए इस बारे में पूरी जानकारी।