अभी डॉ रमन सिंह को सुन रहा था उनका कहना था कि भूपेश बघेल की सरकार महादेव एप्प के घोटाले और अहंकार के कारण चुनाव हार रही है।
बीजेपी के नेता अभी तक इस इस बिंदु को स्वीकार करने में हिचक रहे हैं कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जीत में घोटालों की भूमिका नही बल्कि ये सनातन के अपमान का बदला है। अगर सिर्फ घोटालों की वजह से सरकार जाती तो मध्यप्रदेश के परिणाम भी विपरीत होते।
कल को अगर नीतीश की सरकार जाएगी क्या तब भी ये यही तर्क देंगे कि नीतीश की सरकार भ्र्ष्टाचार के कारण हारी है जबकि ये जगजाहिर है कि मुस्लिम तुष्टिकरण के चलते लोगों मे व्यापक जनाक्रोश है।
अब समय आ गया है कि बीजेपी के नेता सेकुलर मानसिकता से बाहर निकलें और यथार्थपरक वक्तव्य दें। हिंदुओं ने तीनों राज्यों की जीत सिर्फ और सिर्फ सनातन की सुरक्षा को दृष्टि में रखकर दी है।
हिंदुओं ने अपना काम कर दिया है अब सनातन के पक्ष में नरेटिव बनाना नई सरकार की जिम्मेदारी है |