ई-केवायसी कराने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल- ई-केवायसी नहीं होने से एक मई से कटेंगे नाम
इंदौर 11 अप्रैल 2025
राज्य शासन द्वारा 01 मई से स्मार्ट पीडीएस सिस्टम लागू किया जा रहा है। इसके तहत ई-केवायसी वाले उपभोक्ताओं को ही राशन उचित मूल्य दुकानों से मिलेगा। उपभोक्ताओं को 30 अप्रैल तक ई-केवायसी कराना अनिवार्य होगा। जिले में ई-केवायसी से शेष एक लाख 68 हजार के लगभग उपभोक्ता है।
ऐसे सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि वे अपनी ई-केवायसी जल्द से जल्द करवा लें। ई-केवायसी के लिये इंदौर जिले में अभियान चलाकर विशेष व्यवस्था की गई है।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने ई-केवायसी के अभियान के लिये नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये है। ग्रामीण क्षेत्र में सब डिवीजन लेवल पर सभी एसडीएम को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
नगर निगम क्षेत्र के लिए नगर निगम के अपर आयुक्त श्री अनिल बावरिया नोडल अधिकारी रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्र के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन और पूरे जिले में को ऑर्डिनेशन पर्यवेक्षक के लिए श्री गौरव बेनल को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री प्रवीण उपाध्याय नगर परिषदों के लिए नोडल अधिकारी बनाये गये है। कलेक्टर श्री आशीष ने सभी स्थानीय निकाय, एसडीएम, सभी आपूर्ति अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि शेष रहे उपभोक्ताओं के ई-केवायसी समय सीमा में पूर्ण करायें।
ऐसे परिवार जो बाहर चले गये हो अथवा ऐसे उपभोक्ता जिनकी मृत्यु हो गई है उनके नाम विलोपित कराये जाये। ग्राम पंचायत में पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, वार्ड में वार्ड प्रभारी को सूची उपलब्ध कराकर समय सीमा में उनके विलोपन की कार्रवाई सुनिश्चित करें।
ई-केवायसी कराने हेतु हितग्राही को पीओएस मशीन की सुविधा शासन द्वारा दी गई है। ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक गांव, पंचायत में केम्प लगाकर ई-केवायसी कराये जायेंगे, इसके लिये जिला मुख्यालय में पात्र हितग्राहियों के ई-केवायसी करने में कठिनाईयों के निराकरण एवं मानिटरिंग हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।