इंदौर ।
कान-नाक-गला की देखरेख के संबंध में किया गया लोगों को जागरूक
विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर ईएनटी विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न संस्थाओं पर पदस्थ मेडिकल ऑफिसर एवं नर्सिंग ऑफिसर को कान-नाक-गला की देखरेख कैसे करें, इस हेतु जन जागरूकता के लिए प्रशिक्षण प्रदाय किया गया।
इस अवसर पर खण्ड स्तर पर भी जन सेवा हेतु शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत पदस्थ मोबाइल हेल्थ दल द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र एवं विद्यालयों में बच्चों की स्क्रीनिंग की गई।
साथ ही आम जन को सामुदायिक स्तर पर इस हेतु जागरूक भी किया गया कि कान के रिसाव होने पर डॉक्टर से तुरंत सलाह लें, कान को डॉक्टर से ही साफ करवाये, स्वयं या अन्य किसी से नहीं, अगर बार-बार कान से रिसाव हो रहा है, तो हो सकता है कान की हड्डी गल रही है या कोई अन्य वस्तु या चीज कान में फंसी हुई है।
इसके अलावा अगर बच्चा जन्म से मूक बधिर है तो शासन के माध्यम से 05 वर्ष तक ऐसे बच्चों का आरबीएस के तहत बाल श्रवण योजना से नि:शुल्क उपचार करवाया जाये, जिससे वह सुन व बोल सकें।