बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 बिग बॉस ओटी) के विनर एल्विश यादव इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में एल्विश यादव को किसी ने जान से मारने की धमकी दी थी और उनसे रंगदारी भी मांगी दी थी। इस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया और उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया। इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। बताया जा रहा है कि वो ‘टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया’ में बतौर होस्ट नजर आने वाले हैं। एल्विश यादव ने अब खुद इस बात की पुष्टि कर दी है। उन्होंने एक ब्लॉग में कहा है कि वो इस नए शो के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। बता दें कि ‘टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया’ में करण कुंद्रा भी बतौर होस्ट दिखाई देंगे। इससे पहले भी करण कुंद्रा ने कई टीवी शोज को होस्ट किया है। वहीं एल्विश पहली बार किसी शो को होस्ट करने वाले हैं।एल्विश यादव को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये बताया गया है कि वो एक नए शो में बतौर होस्ट नजर आ सकते हैं