इंदौर।17 नवंबर को होने वाले मतदान की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने मीडिया को दी जानकारी. इस बार स्टेडियम में मतदान सामग्री देने और लेने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की है।आचार संहिता से जुड़ी कार्यवाही की जानकारी भी दी गई ।
मतदान सामग्री वितरण के लिए नेहरू स्टेडियम पूरी तरह तैयार है। एक बड़ा डोम बनाया गया है, जहा सभी विधानसभा के कर्मचारी विधानसभावार अलग अलग टेबलों पर बैठेंगे। सुबह करीब 7 बजे से सामग्री बंटेगी। संभवत पहली बार पूरे स्टेडियम को रंग पोतकर सुधरा और संवारा गया है