भारतीय टीम की ताकत कहे जाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली मात्रा दूर है सचिन तेंदुलकर के 49 शतक से क्या आज श्रीलंका के विरुद्ध एक शतक लगाकर सचिन की बराबरी कर सकते हैं। अभी तक आईसीसी क्रिकेट विश्व कप विराट की अच्छी फार्म रही है लगातार कुछ मैचेस में 50 प्लस स्कोर किया है और एक मैच में शतक भी आया है बांग्लादेश वाला मैच में मगर आज उनके पास यह बहुत अच्छा मौका है कि वह इस मैच में शतक लगाकर सचिन की बराबरी करें विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल में 26000 का आंकड़ा पार कर चुके हैं । रोहित शर्मा विराट कोहली जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी कुलदीप यादव उनकी परफॉर्मेंस ने भारत को विश्व कप जीतने की उम्मीद कई हद तक बढ़ा दिए और टीम भी अभी तक नही हारी एक भी मैच भारत अभी शेष स्थान पर है विराजमान है अभी तक वह किसी भी टीम से नहीं आ रहा है भारत को यह उम्मीद है कि वह बिगर किसी एक में सारे सेमीफाइनल फाइनल में क्वालीफाई कर भारत विश्व कप उठाएं यही दुआ है सभी फैंस की बातचीत टीम से इसी साथी सभी दिग्गज खिलाड़ियों ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं और आईसीसी ट्रॉफी विश्व कप जीतने की यह दुआ की है