1सौ अतिरिक्त बेड्स की मंजूरी भी मिली, देश का सबसे बड़ा ईएसआईसी हॉस्पिटल होगा
इंदौर 4 मई 2025.
इंदौर के नंदानगर में ईएसआईसी हास्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज खुलने की सारी तैयारियां हो चुकी हैं। इस अस्पताल के लिए 100 अतिरिक्त बेड्स की भी मंजूरी प्राप्त हो गई है। 400 बेड्स की स्थापना के बाद यह देश का सबसे बड़ा ईएसआईसी हॉस्पिटल होगा। इंदौर के लिए यह बडी गौरवपूर्ण उपलब्धि है।
इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इस मेडिकल कॉलेज के शुभारंभ के बाद इंदौर देश के उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो जाएगा जहां दो मेडिकल कॉलेज हैं। आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया का धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है कि वे इस मेडिकल कॉलेज के शुभारंभ हेतु प्रधानमंत्री से आग्रह करें।
सांसद लालवानी ने बताया कि इस अस्पताल के लिए प्रारंभ में 300 बेड्स की स्वीकृति मिली थी। लेकिन इंदौर के फैलाव और बढ़ती हुई जनसंख्या को देखते हुए मंत्रालय ने 100 अतिरिक्त बेड्स की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
400 बेड्स का निर्माण होने के बाद यह देश का सबसे बड़ा ईएसआईसी हॉस्पिटल हो जाएगा।
सांसद लालवानी ने बताया कि उनकी मांग के आधार पर इस मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति प्राप्त हुई है। ईएसआईसी की 194 वीं बैठक में इसे स्वीकृति दी गई है, जिसका उद्देश्य श्रमिकों और आम जनता के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं और मेडिकल शिक्षा को बढ़ाना है।
इससे सरकारी मेडिकल कॉलेज में सीटों की बढ़ती हुई मांग को भी पूरा किया जा सकेगा। इस हॉस्पिटल से ग्रामीण और अर्धशहरी इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ेगी।
आपने बताया कि शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन चालू होने वाले हैं। यहां मेडिकल कॉलेज के लिए डीन की नियुक्ति के साथ-साथ स्टाफ की नियुक्ति भी क्रमवार हो रही है।
सांसद लालवानी ने बताया कि उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि इस मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति में होना चाहिए। अतः आप प्रधानमंत्री से इस बाबत समय प्राप्त करने का कष्ट करें।