शहर के विभिन्न चौराहों पर लगे सीसीटीव्ही कैमरों से की जा रही सतत निगरानी इन कैमरों से प्राप्त सूचना के आधार पर 51 भिक्षुकों के विरूद्ध कार्यवाही
कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशानुसार बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान का संचालन इंदौर में किया जा रहा है। इस अभियान को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के लिए कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार जिले को भिक्षुक मुक्त किये जाने हेतु विभिन्न विभागों के 07 संयुक्त दलों का गठन किया गया है। यह दल महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी की अध्यक्षता में कार्य करते हुये विभिन्न चौराहों एवं धार्मिक स्थलों पर बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान संबंधित आवश्यक कार्यवाही को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करेंगे। अभियान अंतर्गत इंदौर शहर के विभिन्न चौराहों पर लगे सीसीटीव्ही कैमरों, ए.आई सी.टी.एस.एल (सिटी बस ऑफिस) गीता भवन इंदौर से निरन्तर मॉनिटरिंग की जा रही है। इस कार्य के लिए कर्मचारियों की तैनाती की गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री रामनिवास बुधोलिया ने बताया अभी तक विभिन्न स्थानों से 51 सीसीटीव्ही कैमरों पर भिक्षावृत्ति की सूचना मिली। इसके आधार पर 51 भिक्षुकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है