उत्खनन कार्य में संलिप्त दो पोकलेन मशीनों को किया गया जप्त
इंदौर,
कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में इंदौर जिले में अवैध उत्खनन करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में सांवेर तहसील अंतर्गत ग्राम रिंगनोदिया के शासकीय तालाब भूमि सर्वे क्रमांक 115 रकबा 4.452 हेक्टेयर पर अवैध उत्खनन के संबंध में खनिज विभाग द्वारा प्रभावी कार्रवाई की गई है।
सहायक खनि अधिकारी श्री जयदीप नामदेव एवं टीम द्वारा अवैध उत्खनन में कार्रवाही करते हुए उत्खनन कार्य में संलिप्त पाई गई दो पोकलेन मशीनों को जप्त किया गया है। जप्त की गई दोनों मशीनों को पुलिस थाना सांवेर अंतर्गत धरमपुरी चौकी की अभिरक्षा में रखा गया है।
सहायक खनि अधिकारी ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन में रिंगनोदिया तालाब से अवैध उत्खनन होने एवं मिट्टी बेचे जाने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुईं थी। अवैध उत्खनन कर्ताओं पर मध्य प्रदेश खनिज (अवैध खनन,परिवहन तथा भंडारण का निवारण नियम 2022 ) के नियमानुसार प्रकरण पंजीबद्ध करके कलेक्टर न्यायालय में आगामी कार्रवाही हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा।