गुना -जिले के कुंभराज थाना प्रभारी ऋतुराज कुशवाह को गुना पुलिस अधीक्षक द्वारा लाइन अटैच कर नीरज राणा को बनाया गया थाना प्रभारी ऋतुराज कुशवाहा द्वारा यहां के ग्रामीण क्षेत्र में प्रशासन एवं तहसील के आदेशों पर ही कार्रवाही नहीं की जा रही थी ताज़ा मामला गोरया खेड़ा कुंभराज का है जिसमे ग्राम के बाबूलाल जी खाती जिनकी भूमि करीवन 2017 से गांव के ही दबंगो द्वारा कृषि भूमि पर कब्ज़ा कर भवन निर्माण कर लिया है जिसकी शिकायत तत्काल कुंभराज थाना एवं तहसील और न्यायलय मे की गई
जिसके बाद न्यायलय एवं तहसील द्वारा भवन को तुड़वाकर ज़मीन मालिक को ज़मीन सोंपी जाए ऐसा आदेश कुंभराज थाने पर भेजा गया लेकिन थाना प्रभारी द्वारा पहले भी दबंगो से सांठ गाँठ करने के बाद कार्रवाही नहीं की गई उसके बाद किसान ने हिम्मत नहीं हारी दुबारा आवेदन दिए गए जिसका तहसील कुंभराज, चाचौड़ा से दुबारा आदेश थाना प्रभारी को दिया गया लेकिन फिर से दबंगो से सांठ गाँठ कर लेने के बाद कार्रवाही नहीं की गई जिसका मामला मिडीया मे आने के बाद गुना जिले के पुलिसअधीक्षक द्वारा ऋतुराज कुशवाहा को लाइन अटैच की कार्रवाही की गई
नए थाना प्रभारी नीरज राणा जी से कुंभराज एवं ग्राम वासियों को बहुत सी उम्मीदें है अब शायद उनकी कार्रवाही दबंगो के खिलाफ होगी और फरियादियों को न्याय मिल पायेगा l
खबर का असर थाना प्रभारी ऋतुराज कुशवाहा को किया लाइन अटैच नीरज राणा ने संभाला पदभार
Leave a comment
Leave a comment