इंदौर ।
राज्य शासन के निर्देशानुसार इंदौर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू होगी।

इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है। इस संबंध में कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर शासकीय कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र(एनआईसी) द्वारा चरणबद्ध रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी सिलसिले में हाल ही में
कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुआ। इसमें राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के निदेशक श्री शैलेन्द्र कुमार नाहर द्वारा ई-ऑफिस प्रणाली के तहत विभिन्न कार्यों तथा उनके उपयोग के बारे में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान ई-ऑफिस प्रणाली से दस्तावेज तैयार करने, अनुमोदन करने, फाइलिंग एवं ट्रैकिंग करने के बारे में जानकारी दी गई।