रिपोर्ट नलिन दीक्षित
प्रतिबंधित इलेक्ट्रोनिक वेप ई सिगरेट 44 नग, विदेशी सिगरेट 421 पैकैट जब्त, पान वालों पर केस दर्ज।
अवैध रूप से पान दुकान में प्रतिबंधित इलेक्ट्रोनिक वेप ई सिगरेट एवं विदेशी सिगरेट बेचने वाले 4 पान दुकानों में दबिश देते हुये प्रतिबंधित इलेक्ट्रोनिक वेप ई सिगरेट 44 नग, विदेशी सिगरेट 421 पैकिट कीमती 3 लाख 1 हजार 140 रूपये की जब्त की गयी है।