इंदौर के देवी अहिल्या होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर पिछले कुछ दिनों से विमान में खराबी और तकनीकी के चलते काफी फ्लाइट लेट हो रही है जिससे कि यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कल दिल्ली और ग्वालियर की उड़ने दो घंटे लेट हो गई कल सुबह से शाम तक और शाम से रात तक एयरपोर्ट पर काफी यात्री परेशान और निराश हुए हैं अपनी फ्लाइट को ले कर । जब एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस समस्या को कंपनियों को बताया तो कंपनियों ने कहा कि कुछ विमान में तकनीकी खराबी आ रही है जिससे कि इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कल दिल्ली से आने वाली फ्लाइट की 2 घंटे लेट पहुंची । जिससे कि सभी उड़ानों का शेड्यूल बिगड़ गया है। इसके साथ ही इंडिगो की शिर्डी अहमदाबाद जयपुर और पुणे की आने और जाने वाली सभी उड़ाने भी एक-एक घंटा लेट हो रही है |