दृष्टि एंटरटेनर्स के चेयरमैन मनीष कथूरिया ने प्रसिद्ध फैशन कोरियोग्राफर बबला कथूरिया और दृष्टि एंटरटेनर्स के डायरेक्टर गिरीश रोहेरा के साथ मिलकर हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी में अपने आगामी फैशन कार्यक्रमों की घोषणा की। इंडिया नेक्स्ट मास्टर किड्स सीजन 4, इंडियाज नेक्स्ट सुपर टैलेंटेड मॉम ऑफ द ईयर सीजन 2, इंडियाज नेक्स्ट टॉप इंटरनेशनल मिस्टर, मिसेज और मिस को लेकर ऑडिशन हुए।
दृष्टि एंटरटेनर्स कई सालों से पूरे भारत में कई सफल कार्यक्रम कर रहे हैं। 90 शहरों में ऑडिशन के बाद सर्वश्रेष्ठ चुने गए प्रतियोगियों को ग्रैंड फिनाले के लिए चुना जाएगा। घोषणा समारोह में पूर्व मिस इंडिया मीनाक्षी चौधरी, अजय सिंह धीमान प्रसिद्ध मॉडल और मिसेज इंडिया गजाला खान भी मौजूद थीं।