रिपोर्ट नलिन दीक्षित
छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में मां बमलेश्वरी मंदिर रोपवे पर बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें भाजपा नेता घायल हो गए हैं। रोपवे की एक ट्राली अचानक गिर पड़ी, जिससे उसमें सवार नेता राम सेवक पैकरा, भरत वर्मा, दया सिंह और मनोज अग्रवाल घायल हो गए।