रिपोर्ट नलिन दीक्षित
UN में यूक्रेन की जगह किया रूस का समर्थन
यूक्रेन ने रूस के साथ युद्ध को 3 साल पूरे होने पर पेश किया था प्रस्ताव,
जिसमें रूसी हमले की निंदा करने और यूक्रेन से तत्काल रूसी सेना वापस बुलाने की मांग की थी।
अमेरिका ने अपनी पुरानी नीतियों के खिलाफ जाकर प्रस्ताव के विपक्ष में वोट किया।
यूएन महासभा के मसौदा प्रस्ताव पर कराई गई वोटिंग में शामिल नहीं हुआ भारत
प्रस्ताव पर होने वाली वोटिंग में करीब 65 देश शामिल ही नहीं हुए,
गौरतलब है।
कि ट्रंप प्रशासन युद्ध समाप्त करने की दिशा में लगातार कर रहा बातचीत