सीएम राइज और पीएमश्री विद्यालयों के मध्यान्ह भोजन संचालित करने वाले समूहों की कार्यशाला सम्पन्न
जिला पंचायत सभागृह में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन की अध्यक्षता में जिले के समस्त सीएम राइज एवं पीएमश्री विद्यालयों के मध्यान्ह भोजन संचालित करने वाले स्वयं सहायता समूह सदस्यों व मध्यान्ह भोजन प्रदाता संस्थाओं के प्रतिनिधियों, विद्यालय के मध्यान्ह भोजन प्रभारियों की संयुक्त कार्यशाला आयोजित हुई।
कार्यशाला में समस्त स्वयं सहायता समूह को शासन द्वारा मध्यान्ह भोजन हेतु निर्धारित मापदंड से अवगत कराया गया। उन्हें उपलब्ध कराए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जैन ने कहा कि विद्यालय में प्रदाय किए जाने वाला भोजन पौष्टिक होने के साथ-साथ निर्धारित मैन्यू अनुसार होना चाहिये।
शासन द्वारा निर्धारित मात्रा से कम भोजन विद्यार्थियों को उपलब्ध नहीं कराया जाए। कार्यशाला के दौरान समूह को किचन की साफ-सफाई , मध्यान भोजन बनाते वक्त रखने वाली सावधानियां व समस्त सुरक्षा उपायों से विस्तार से अवगत कराया गया।
कार्यशाला में स्वयं सहायता समूह को शासन की महत्वपूर्ण योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं शहरी आजीविका मिशन में अपने समूह को अनिवार्यत: पंजीकृत कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
जिससे शासन की अन्य योजनाओं का लाभ भी समूहों को प्राप्त हो सके। साथ ही समूहों को अवगत कराया गया कि सीएम राइज एवं पीएमश्री विद्यालय के स्वयं सहायता समूह को निर्धारित ड्रेस कोड अपनाया जाकर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाना है।
कार्यशाला के दौरान समूहों को मध्यान्ह भोजन संचालन में आ रही समस्याओं की भी जानकारी ली गई तथा उनका समाधान किया गया। कार्यशाला में जिला पंचायत से मध्यान भोजन प्रभारी परियोजना अधिकारी, ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक, सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारी व सम्बन्धित शालाओं के प्रभारी उपस्थित थे।