रिपोर्ट नलिन दीक्षित
इंदौर। कलेक्टर ने हाल ही में साउंड बजाने के नियम जारी किए थे, जिसमें रात्रि 10 बजे के बाद तेज साउंड नहीं बजा सकते। इसके बाद भी विजय नगर चौराहे स्थित अपोलो प्रीमियर बिल्डिंग स्थित तीन क्लब में तेज साउंड बज रहा था। एसीपी आदित्य पटले की टीम ने रिवोल्यूशन, फर्जी और द पियानो प्रोजेक्ट क्लब पर कोलाकल अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
फर्जी क्लब में डीजे प्ले करने वाले सौरभ सिंह पिता प्रमोद सिंह राजपूत, रेवोलुशन क्लब के डीजे निर्मल पिता राजेंद्र गिरी, द पियानो प्रोजेक्ट के डीजे रंजन पिता पुरुषोत्तम चक्रवर्ती के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। वहीं, क्लब से साउंड सिस्टम भी जप्त किए है।