दीवाली आने मैं सिर्फ कुछ ही दिन बाकी रहे गए हैं। मगर आज कल भरी संख्या में लोग को तादत खरीदी के लिए बाजार में दिखी जा रही हैं। खाने से ले कर कपड़े बरतन और घरलू उपयोग अन्य सामग्री के लिए लोग बाजार में भटक रहे और यह चीजे बाजार में पर्व की उससे ज्यादा महंगी मिल रही है। आज बाजार में मिठाइयों का दाम भी आसमान छू रहा है सभी मिठाइयां बाजार में 600 के पार हो गई है । त्योहार आते ही महंगाई भी आसमान छू रही है। त्योहार के आते ही बाजार में रोना खा जाती है सभी व्यापारी लोगों की खरीदी से काफी अच्छा धंधा होता है। इन दिनों बाजार में सोने से लेकर चांदी तक की सबकी अच्छी खरीदी हो रही है|