इंदौर । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन के मुख्य आतिथ्य में प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए गुरूवार को कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम का रेड्डीज फाउण्डेशन इंदौर में शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन और दिव्यांग प्रशिक्षणार्थियों ने कम्प्यूटर लैब का फीता काट कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को प्रशिक्षण किट का वितरण भी किया गया।
श्री सिद्धार्थ जैन ने बताया गया कि सशक्त दिव्यांग समाधान पोर्टल पर पंजीकृत दिव्यांगजनों में से 40 दिव्यांगजनों को दो-दो बैच में रोजगार कौशल प्रशिक्षण, कम्प्यूटर प्रशिक्षण, साक्षात्कार कौशल, संचार कौशल, अंग्रेजी का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण की अवधि एक माह रखी गई है। प्रशिक्षण के दौरान होटल एसोसिएशन एवं कम्पनियों के द्वारा भी दिव्यांगजनों से रूबरू होकर उन्हें इस क्षेत्र में किस तरह से अपनी प्रतिभा को दर्शित करना है, यह बताया जायेगा। सत्र समाप्त होने के उपरांत प्लेसमेंट कराया जायेगा। इस अवसर पर संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती सुचिता तिर्की बेक, रेड्डीज फाउण्डेशन की सेंटर हेड सुश्री स्वाति तिवारी एवं उनकी टीम उपस्थित थी।
दिव्यांगजनों के लिये कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
Leave a comment
Leave a comment