इंदौर, 02 अप्रैल 2025
मध्यप्रदेश शासन सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा मध्य प्रदेश कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (MP-CERT) का गठन किया गया है।
यह टीम सूचना प्रौद्योगिकी सुरक्षा संबंधित विषयों पर सशक्त एवं केंद्रीकृत स्वायत्त संगठन के रूप में कार्य कर रही है। इस अनुक्रम में साइबर सुरक्षा के बढ़ते महत्व को ध्यान में रखते हुए समस्त जिलों में डिजिटल संचालन एवं सेवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक श्री अतुल दुबे को इंदौर जिले का मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
यह नियुक्ति अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग श्री संजय दुबे के आदेश के परिपालन में कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा की गई है।
मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी द्वारा विभागीय आईटी संबंधित कामकाज का रिव्यू किया जायेगा ।
रिस्क असेसमेंट तथा प्रक्रियाओं से संबंधित जानकारी एकत्रित कर उनमें सुधार कार्य हेतु अनुशंसा की जा सकेगी। विभागीय पोर्टल एवं अन्य आईटी कामकाज से संबंधित ऑडिट एवं टेस्टिंग संबंधी कार्य भी किए जा सकेंगे।
इसके अलावा आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर में जिन चीजों की आवश्यकता होगी उनका भी आंकलन किया जाएगा। साइबर क्राइम एवं संबंधित विषयों पर भी विशेष ध्यान दिया जा सकेगा। साइबर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की भी स्थापना की जाएगी। ऑफिस के आईटी संबंधी कामकाज में सम्पूर्ण सुरक्षा से कार्य किया जा सकेगा।
स्टाफ को रेगुलर ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वह अपनी आईटी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें। आईटी सुरक्षा संबंधी घटनाओं का रिव्यू एवं आंकलन भी किया जाएगा ताकि आगे से यह घटनाएं न हो। मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी की नियुक्ति होने से साइबर सुरक्षा एवं डाटा सुरक्षा का लगातार रिव्यू होगा जिससे डाटा सुरक्षित होगा।
जिला ई गवर्नेंस प्रबंधक एवं जिला मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी श्री अतुल दुबे द्वारा बताया गया कि वह इस नवीन जिम्मेदारी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। शासकीय डाटा सुरक्षित रहे एवं कार्य आसान हो इसके लिए तत्परता से कार्य करेंगे।