इंदौर । लगभग 25 लाख रूपये वसूले
इंदौर जिले में कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में डायवर्सन सहित अन्य राजस्व बकाया वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत बकाया राशि जमा नहीं करने वालों की संपत्ति कुर्क की जा रही है। इसी सिलसिले में आज विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई करते हुए वसूली एवं कुर्की की कार्रवाई की गई।
एसडीएम सुश्री निधि वर्मा ने बताया कि आज मल्हारगंज तहसील में डायवर्सन सहित अन्य राजस्व बकाया होने पर 20 लाख 74 हजार रूपये की वसूली की गई। इसी तरह ग्राम सिंहासा में 4 लाख 63 हजार रुपये बकाया होने पर कुर्की हेतु प्रशासन की टीम पहुंची।
जिस पर बकायादार द्वारा तत्काल आरटीजीएस के माध्यम से बकाया राशि जमा की गई। इसके साथ ही टीम द्वारा आज नैनोद में रामकमल रेजीडेंसी में राजस्व बकाया होने पर कॉलोनी बिल्डर द्वारकाधीश अग्रवाल का मकान सील किया गया। इसी तरह रेवती में एलएनसीटी कॉलेज में कुर्की की कार्रवाई की गई।