कनाडिया रोड स्थित साई बाबा मंदिर में परिसर में मानसिक संतुलन न होने के कारण और डिप्रेशन के चलते एक युवक ने कुआ की जाली हटाकर कुएं में कूद गया कनाडिया टीआई केपी यादव ने हमारे सहायक को इस बात की सूचना दी। मंडी परिसर के श्रद्धालुओं ने तुरंत पुलिस को फोन किया पुलिस मौके पर पहुंची और एनडीआरएस की टीम को भी बुलाया गया । युवक 2 घंटे तक किसी तरह मोटर की पाइपलाइन को पकड़े रहा उसे 2 घंटे की मस्कत और तकलीफ के बाद बाहर निकल गया। पुलिस द्वारा युवक की पहचान की गई उसका नाम बताया जा रहा है शेख सलीम पिता शेख मोहम्मद है। यहां मूल रूप से महाराष्ट्र का लेने वाला इंदौर में रहकर सरिया बांधने का काम करता है । उससे कुछ चोट आई थी इसके लिए उसे अस्पताल ले जाया गया|