रिपोर्ट नलिन दीक्षित
नई दिल्ली: इस वित्त वर्ष में सरकार का शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 13.13 प्रतिशत बढ़कर 21.26 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, साल में सरकार ने एडवांस टैक्स की चार किस्तों से 10.44 लाख करोड़ एकत्र किए, जबकि पिछले वित्त वर्ष में 9.11 लाख करोड़ थी।
इस तरह एडवांस टैक्स में एक साल में 14.62 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
कॉरपोरेट टैक्स श्रेणी के तहत एडवांस टैक्स कलेक्शन 12.54% बढ़कर 7.57 लाख करोड़ रहा, जबकि गैर-कॉरपोरेट में 20.47% की बढ़ोतरी हुई, जो 2.87 लाख करोड़ रहा। आयकर अधिनियम की धारा 208 के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति की अनुमानित कर देयता 10,000 रुपए (टैक्स काटे जाने और टीडीएस-टीसीएस के बाद) से अधिक होने की संभावना है।
उसके लिए उस वर्ष एडवांस टैक्स जमा करना अनिवार्य है।