देवास ।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोत द्वारा सामाजिक कुरूप जुआ/सटटा के विरूध्द सख्त कार्यवाही हेतु अति पुलिस अधीक्षक श्री जयवीर सिंह भदौरिया तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री दिशेष अग्रवाल को अपने अनुभाग में जुए/ सटटे के विरूध्द कार्यवाही हेतु बताया गया था
जिसके पालन में थाना नाहर दरवाजा की टीम द्वारा क्षेत्र में मुखबीरो को जुआ/सटटा के सबंध में जानकारी देने हेतु पाबंद किया गया था पुलिस टीम नाहर दरवाजा को गोगामेडी के उपर भवानी सागर गली न.4 मे बने खण्डहर में कुछ व्यक्त्यिो द्वारा अवैध रूप से सट्टा लेनेे की जानकारी प्राप्त हुई थी जिसपर दिनाक 01.03.2025 को नाहर दरवाजा पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर घेराबंदी कर दबीश दी गई
जहाॅ 06 लोगो को अवैध रूप सट्टा लेते हुए पकडा जिनके नाम 1. मुकेश तिवारी पिता सुगन तिवारी उम्र 38 साल निवासी 120-ए आदर्श नगर थाना कोतवाली देवास 2. आदील राशीद उर्फ मामू पिता इस्माईल खान उम्र 44 साल निवासी नावेल्टी चैराहा देवास,
3. बलाराम जादौन पिता भॅवरसिंह जादौन उम्र 44 साल निवासी तुलजा विहार कालोनी देवास, 4. गजेन्द्र सिंह पिता समरथ सिंह उम्र 29 साल निवासी 24, ओम साई विहार कालोनी देवास, 5. कैलाश जाधव पिता अमर सिंह जाधव उम्र 58 साल निवासी बिहारीगंज देवास,
6. अर्जुन वर्मा पिता कैलाश वर्मा उम्र 32 साल निवासी 19, कुबेर नगर देवास को हिरासत में लिया गया जिनके कब्जे से जिनके कब्जे से सट्टा अंक पर्चीया एवं अन्य सामग्री के साथ 16220 रूपये नगदी तथा 04 मोबाईल फोन जप्त किये गये है आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 4(क) पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
सराहनीय कार्य:- उक्त सराहनीय कार्य में नगर पुलिस अधीक्षक श्री दिशेष अग्रवाल थाना प्रभारी नाहर दरवाजा देवास श्रीमति मंजु यादव, उनि राहुल पाटीदार, सउनि डी.पी. माछीवाल, सउनि सेलेस्टीन इक्का, प्रआर यशवंत सिंह, नितेश द्विवेदी, धर्मराज सिंह चैहान, भगवान सिंह, आर. नवदीप महाजन, पंकज अजनोदीया, महेश बामनीया, धर्मेन्द्र वाघेला, म.आर. तरूणा राजपूत, कशक शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा है।