अब देश में सबसे बड़े नेटवर्क रखने वाली इंडिगो ने तय किया है कि यात्रियों से ‘फ्यूल चार्ज’ मे बढ़ोत्तरी की जाए। ये वसूली 500 से 1000 रुपए तक होगी.
आने वाले दिनों मे उड़ान दरों मे बेतहाशा बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी
ज्ञात रहे साल के अंत महीनों से लेकर शुरुआती महीनों तक टिकट दरों मे आमतौर पर भी दाम बढ़ जाते हैं
ऐसे में फ्यूल चार्ज के बढ़ने पर आम आदमी की झटका लगना स्वाभाविक है