कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह द्वारा आदेश
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह ने इंदौर जिले में होलिका दहन, धूलेंडी और रंग पंचमी के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में समन्वय आदि व्यवस्थाओं के लिए कार्यपालिका दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।
उक्त अधिकारी अपने अनुविभागीय क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखेंगे। संबंधित पुलिस अधिकारियों से निरंतर संपर्क में रहेंगे। अपने अधीनस्थ तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों के सहयोग से संबंधित थाना क्षेत्र में उक्त कार्य संपादित करवायेंगे।
सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी अपने अनुविभाग अंतर्गत कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपने स्तर से अन्य कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी भी लगाएंगे।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार डॉ. अंबेडकर नगर महू के लिए एसडीएम श्री राकेश परमार, सांवेर के लिए एसडीएम श्री घनश्याम धनगर, देपालपुर के लिए श्री राकेश मोहन त्रिपाठी, हातोद के लिए एसडीएम श्री रवि वर्मा,
खुड़ेल के लिए एसडीएम श्री नीरज खरे, राऊ के लिए एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा, कनाड़िया के लिए एसडीएम श्री ओम नारायण सिंह बड़कुल, मल्हारगंज क्षेत्र के लिए एसडीएम डॉ. निधि वर्मा, जूनी इंदौर क्षेत्र के लिए एसडीएम श्री प्रदीप सोनी तथा बिचोली हप्सी क्षेत्र के लिए एसडीएम श्री अजय भूषण शुक्ला को जवाबदारी दी गई है।