रिपोर्ट नलिन दीक्षित
देपालपुर में 49 जोड़ों का होना था विवाह, सिर्फ 13 जोड़े निकले बालिग, 36 नाबालिगों का विवाह रुका।
प्रशासन के निर्देश पर सभी जोड़ों के जन्म प्रमाण पत्र की जांच कराई गई।
जांच में पता चला कि आठ लड़के और 28 लड़किया नाबालिग हैं। इसके बाद 36 जोड़ों का विवाह निरस्त कर दिया गया और सिर्फ 13 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया।
विवाह समारोह के दौरान उड़नदस्ता की टीम पूरे समय मौजूद रही।