“इंदौर में वाटर पार्को का सुरक्षा ऑडिट करें सरकार
इंदौर में स्थित वाटर पार्कों के सुरक्षा ऑडिट को लेकर मुख्यमंत्री से जनहित में नीति निर्धारण की मॉंग करने के साथ समस्त वाटर पार्कों में सुरक्षा ऑडिट सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य किया जाना चाहिए।
म.प्र.कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राकेश सिंह यादव ने इंदौर सहित मध्यप्रदेश के समस्त वाटर पार्कों की गहन जॉंच एंव सुरक्षा ऑडिट समीक्षा एंव सख्त नियमों के साथ गाइडलाइन बनाने की अतिआवश्यकता हैं।
उल्लेखनीय हैं की वाटर पार्को में सुरक्षा की अनदेखी होने की वजह से अनेक हादसों में मौतें हो चूकी हैं।
अधिकतर मामलों में वाटर पार्कों में वाटर उपकरणों की नियमित जॉंच ऑडिट नहीं होना ही हादसों की सबसे बड़ी वजह हैं।
वाटर पार्कों में मयंक ब्लू वाटर पार्क
क्रिसेंट वाटर पार्क
आनंदम एडवेंचर पार्क
मालपानी वाटर पार्क
एडवेंचर पार्क सोमानीपुरम
नख़राली वाटर पार्क
शैल सिटी वाटर पार्क के संदर्भ में निम्नलिखित बिंदुओं के आधार पर गाइडलाइन लागू करने की आवश्यकता हैंः-
(1) वाटर पार्कों में एंबुलेंस की स्थायी व्यवस्था मेडिकल स्टॉफ के साथ रहना अनिवार्य किया जाये।
(2) वाटर पार्क में डॉक्टर सहित प्राथमिक उपचार की व्यवस्था के साथ रिकवरी मेडिकल रूम बनाना अनिवार्य किया जाये।
(3) वाटर पार्कों की राइड्स जिसमें कैटरपिलर, पेंडुलम स्लाइड, वेव पूल और स्टैकिंग कार सहित अन्य वाटर स्पोर्ट्स एक्यूमेंट का सुरक्षा ऑडिट सर्टिफ़िकेट्स प्रति माह लेना अनिवार्य किया जाए।बिना सुरक्षा ऑडिट सर्टिफिकेट के वाटर पार्क प्रतिबंधित किए जाये।
(4) वाटर पार्कों में प्रवेश करने के बाद समस्त आगंतुकों का सामुहिक बीमा पॉलिसी नियम लागू किया जाये।वाटर पार्क संचालक सामुहिक बीमा पॉलिसी टिकिटों की संख्या के आधार पर लेकर संपूर्ण वाटर पार्क को जनहानि बीमा कवच से सुरक्षित करना अनिवार्य किया जाए।जिससे की किसी भी तरह की दुर्घटना या हादसा होने पर तत्काल आर्थिक सहायता बीमा पॉलिसी से प्राप्त पीड़ित को हो सकें।
(5) वाटर पार्कों में इलेक्ट्रिक सप्लाई सुरक्षा को लेकर इलेक्ट्रिक ऑडिट सुरक्षा सर्टिफिकेट भी प्रतिमाह प्राप्त करना अनिवार्य किया जाये।
(6) वाटर पार्कों में संसाधनों की वजह से दुर्घटना या हादसों में जनहानि होने पर वाटर पार्क संचालकों द्वारा तत्काल 2 लाख रूपयो की सहायता देना अनिवार्य किया जाए।
(7) वाटर पाकों में तैनात सुरक्षा कर्मियों का पुलिस वेरिफ़िकेशन अनिवार्य किया जाना चाहिए।अनेक वाटर पार्कों में आदतन अपराधियों को सुरक्षाकर्मी बनाकर रखा गया हैं।
ऐसी लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाना चाहिए।
इंदौर सहित म.प्र. के समस्त वाटर पार्कों में उपरोक्त बिंदुओं के आधार पर जिला प्रशासन के माध्यम से गाइडलाइन बनाकर सख्ती से पालन कराने से जनहानि की संभावना नगण्य हो जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव राकेश सिंह यादव ने मुख्यमंत्री एंव ज़िला प्रशासन को पत्र लिखकर वाटर पार्कों के संदर्भ में सुरक्षा गाइडलाइन लागू करने की मॉंग की हैं।
“मध्यप्रदेश में समस्त वाटर पार्कों में सुरक्षा ऑडिट अनिवार्य करने की मुख्यमंत्री से मांग”
Leave a comment
Leave a comment