इंदौर शहर के राऊ इस्थिति पलाश परिसर टू मे यहां के रहवासियों द्वारा यात्रा को सुगम बनाने के लिए सिटी बस की मांग की गई है यहां अधिकांश रहवासी रहने आ चुके है लेकिन आवागमन हेतु कोई सुविधा नहीं है जिससे यहां के नागरिकों को बहुत ही मुश्किलों का सामना करने के बाद शहर मे जाना पड़ता है यहां के रहवासियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजनाओं का लाभ देने वाले अधिकारीयों एवं इन्दौर शहर सिटी बस संचालक से निवेदन किया है कि हमें भी इस सुविधा लाभ इन्दौर प्रशासन देवें
जैसे इन्दौर शहर की सभी प्रधानमंत्री आवास योजनाओं को इस सुविधा का लाभ दिया गया है
पलाश परिसर टू के मेंटेनेश अधिकारी सुमित गुप्ता जी द्वारा भी अवगत करवाया गया है की उनके द्वारा वरिष्ठ अधिकारीयों को सूचित किया जा चुका है एवं यहां के नागरिकों की जो भी शिकायत और समस्याएं होती है हमारे द्वारा जल्द से जल्द उन समस्याओं का निराकरण किया जा रहा हैऔर जहाँ तक सिटी बस चालू करने की बात है वह भी अधिकारीयों को बताकर इसका कार्य जल्दी ही करवाया जायेगा जिससे यहां के नागरिकों को नगर यात्रा ला लाभ मिल सके
इन्दौर प्रधानमंत्री आवास योजना पलाश परिसर टू मे यात्रा हेतु सिटी बस की मांग

Leave a comment
Leave a comment