दिनांक 17 अक्टूबर 23 को डाक विभाग आफिसर्स कालोनी “डाक कुंज” मनोरमागंज इन्दौर में रहवासी कल्याण संघ के तत्वावधान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री प्रीती अग्रवाल पोस्टमास्टर जनरल इन्दौर द्वारा इस अवसर पर गणेशोत्सव के दौरान रहवासी संघ द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।
इस कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। सुश्री अग्रवाल द्वारा इस अवसर पर बच्चों को जीवन में हमेशा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की प्रोत्साहित करते हुए जीवन में प्रतिस्पर्धा के महत्व को समझाया गया। कार्यक्रम में रहवासी संघ के सदस्य तथा परिवारजन भी उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में श्री यशपाल सिंह धाकड़ द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया