रिपोर्ट नलिन दीक्षित
13 जून को इजरायल की ईरान पर पहली स्ट्राइक के साथ शुरू हुई जंग ने अब कच्चे तेल की कीमतों को वैश्विक स्तर पर हिला दिया है। क्रूड ऑयल में 13% तक की छलांग यह संकेत है कि आने वाले दिन भारत और अन्य आयातक देशों के लिए और मुश्किल हो सकते हैं।