रिपोर्ट नलिन दीक्षित
परिवार ने किया चौंकाने वाला खुलासा भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा इस समय अपने तलाक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कल 20 फरवरी को मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में दोनों का तलाक फाइनल हुआ है। युजवेंद्र और धनश्री ने आपसी सहमति से तलाक लिया है।
कहा जा रहा है कि युजवेंद्र एलिमनी के रूप में पूर्व पत्नी धनश्री को 60 करोड़ रुपए दे रहे हैं।
हाल ही में एलिमनी को लेकर धनश्री के परिवार ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि चहल अपनी पूर्व पत्नी को एलिमनी के रूप में 60 करोड़ रुपये देंगे।
हालांकि, धनश्री के परिवार और वकील ने इन खबरों को झूठा और बकवास बताया है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की अफवाहों से धनश्री की निजी जिंदगी पर असर पड़ रहा है। परिवार ने मीडिया से अपील की है कि वे बिना तथ्य के कोई खबर न फैलाएं और सभी की निजता का सम्मान करें।