इंदौर । नगर निगम में लगातार सामने आ रहे घोटालों को लेकर आज नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के नेतृत्व में कांग्रेस ने संभागायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्ना सहित कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
इसके बाद कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें घोटालेबाजों पर निष्पक्ष और कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।