इंदौर । जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। इसी सिलसिले में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह ने जिले के पांच आरोपियों को जिलाबदर करने के आदेश जारी किये है।
जारी आदेशानुसार जिन्हें जिलाबदर किया गया है उनमें थाना क्षेत्र खुडैल के लाला उर्फ आनन्द उर्फ आनंदिया पिता भेरूलाल निवासी-ग्राम दुधिया, थाना क्षेत्र देपालपुर के मोहम्मद बिलाल पिता शमीमुद्दीन उर्फ अबरार निवासी ग्राम मुंदीपुर, थाना क्षेत्र चंद्रावतीगंज के मुकुन्द पिता शंकर पंवार निवासी पोटलोद, थाना क्षेत्र किशनगंज के विशाल उर्फ खुन्नर पिता रामचन्द्र कौशल निवासी किशनगंज और थाना क्षेत्र महू के निखिल उर्फ डमरू पिता अजय यादव निवासी सुतार खेड़ी शामिल है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह के उक्त आदेश उक्त सभी आरोपियों को आगामी 06 माह की कालावधि के लिए इन्दौर जिला एवं उससे लगे हुए अन्य सीमावर्ती जिले उज्जैन, देवास, धार, खरगोन एवं खण्डवा जिले की राजस्व सीमा से बाहर जाने के आदेश जारी किये गए है।
जारी आदेशानुसार चारों आरोपियों को निर्देशित किया गया है कि न्यायालय की पूर्व लिखित अनुमति के बिना उक्त प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश नहीं करें।