इन्दौर,
सीएम हेल्पलाइन और समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम अंतर्गत लंबित प्रकरणों को अभियान चलाकर संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराया जाए। यह निर्देश संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने आज संभाग के समस्त कलेक्टर्स, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के साथ वीडियो कॉफ्रेन्स के माध्यम से आयोजित बैठक में दिये। उन्होंने जिलेवार सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों, 50 दिवस एवं 100 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों, समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम अंतर्गत लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जिले में टीम बनाकर प्रकरणों के निराकरण की कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए, जिसकी प्रतिदिन की मॉनिटरिंग की जाए। इस अवसर पर कलेक्टर इन्दौर श्री आशीष सिंह, कलेक्टर धार श्री प्रियंक मिश्र, कलेक्टर खरगोन श्री कर्मवीर शर्मा, कलेक्टर खंडवा श्री अनूप कुमार सिंह, कलेक्टर झाबुआ श्रीमती नेहा मीणा, कलेक्टर अलीराजपुर डॉ.अभय अरविंद बेडेकर, कलेक्टर श्री बडवानी श्री राहुल फटिंग, बुरहानपुर प्रभारी कलेक्टर, उपायुक्त श्रीमती सपना लोवंशी सहित समस्त जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
संभागायुक्त श्री सिंह ने निर्देश दिए कि आधार कार्ड बनाने, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र तथा समग्र आई डी बनाए जाने के लिए विशेष प्रयास मैदानी स्तर पर किये जाए तथा प्रतिदिन की प्रगति को मॉनीटर किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आईसीडीएस, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं राजस्व सहित अन्य विभागीय अमले को इस अभियान में लगाते हुए प्रतिदिन प्रगति सुनिश्चित करायी जाये।
उन्होंने जिलों में विभागवार लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेडीकल कालेज अंतर्गत प्रसुति सहायता के लंबित प्रकरणों, नल जल योजना, विभागवार लंबित प्रकरणों, पीएम आवास शहरी और ग्रामीण, सडक सुधार, स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन सहित अन्य विभागों अंतर्गत शिकायतों के निराकरण संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि लोक सेवा गारंटी केन्द्रों संबंधी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित कराया जाए। समय सीमा में बाहर प्रकरणों के अंतर्गत कोताही बरतने वाले संबंधित व्यक्ति पर अर्थदंड की कार्रवाई की जाए। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री इंटर्नशीप योजना, 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मैदानी स्तर पर जागरूकता के लिए विशेष आईईसी गतिविधियों के संबंध में निर्देश दिए।
संभागायुक्त श्री सिंह ने राजस्व अभियान 3.0 की प्रगति की समीक्षा करते हुए मैदानी स्तर पर अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन संबंधित निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अभियान अंतर्गत नामांतरण, बंटवारे, नक्शा बटांकन, अभिलेख दुरस्ती, सीमांकन, पीएम किसान योजना अंतर्गत ईकेव्हायसी एवं आधार से जोडने के कार्य सहित अन्य कार्यों की प्रगति के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत गुणवत्तापूर्ण कार्य तथा योजना हस्तांतरण की कार्रवाई बेहतर तरीके से सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश भी दिए। रोड रेस्टोरेशन के कार्यों को प्राथमिकता आधार पर पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।
सीएम हेल्पलाइन और समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम अंतर्गत लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण होगा
Leave a comment
Leave a comment