सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु इंदौर नगरीय के ज़ोन-04 के विभिन्न थानों पर किया गया विशेष शिविर का आयोजन।
शिविर में कई शिकायतों को मौके पर ही किया गया निराकृत।
इंदौर के नागरिकों द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा विशेष शिविर आयोजित कर प्रभावी कार्यवाही के दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) श्री अमित सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त जोन-4 इंदौर श्री ऋषिकेश मीना द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 इंदौर श्री आनंद यादव सहित, सहायक पुलिस आयुक्त जूनी इंदौर श्री देवेन्द्र सिंह धुर्वे, सहायक पुलिस आयुक्त सराफा श्री हेमंत चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णा सुश्री नंदिनी शर्मा के अनुभाग के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने थाना क्षेत्रों में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के सबंध में जन हेतु-जन सेतु अभियान के माध्यम से विशेष शिविर लगाए, जिसमे आवेदकों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्या अधिकारीयों के सम्मुख बताई ।
नगरीय जोन-4 के थाना जूनी इंदौर, भवरकुआ, रावजी बाजार, अन्नपूर्णा, चंदन नगर, द्वारकापुरी, सराफा, पंढरीनाथ, छत्रीपुरा पर लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण के सबंध में डीसीपी जोन-4 श्री ऋषिकेश मीना ने संबधित अधिकारियों के साथ स्वयं उपस्थित रहकर, आवेदकों की व्यथा को समक्ष में सुना, और उन पर तत्समय ही सम्बधितो को निर्देशित कर कई शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करवाया गया और शेष अन्य में संबंधित विवेचना अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस दौरान थाना जूनी इंदौर पर-07, थाना भंवरकुआ पर- 07, थाना रावजी बाजार पर – 04, थाना अन्नपूर्णा पर -06, थाना चंदन नगर पर -06, थाना द्वारकापुरी पर- 09, थाना सराफा पर- 03, थाना पंढरीनाथ पर- 03, थाना छत्रीपुरा पर – 04 , इस प्रकार कुल 49 शिकायतों का संतुष्टीपूर्वक निराकरण कराया गया।
इंदौर पुलिस अधिकारियों ने समक्ष में आवेदकों की व्यथा सुनकर, की विधिसम्मत त्वरित कार्यवाही
Leave a comment
Leave a comment