रिपोर्ट नलिन दीक्षित
चीन के शेडिंग प्रांत की एक कंपनी ने बड़ा अजीबो-गरीब फ़रमान जारी किया है जिसमें उनका कहना है की सितंबर 2025 तक अगर अविवाहित और तलाक़शुदा औरतें अगर शादी नहीं करती है तो उन्हें नौकरी से निकल दिया जायेगा. कंपनी ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जो औरतें विवाहित नहीं होंगी उन्हें अपना रेसिग्नेशन देना पड़ेगा. कंपनी का दावा है कि यह कदम संस्कृति को बचाने के लिए लिए लिया गया है।