इंदौर शहर- तेजाजी नगर नायता मुंडला बायपास ब्रिज के नीचे हमेशा जाम की स्थिति रहती है स्कूली बच्चों की गाड़ियों के ऊपर हमेशा खतरा मंडराता रहता है कभी-कभी तो 30 से 40 मिनट तक जाम लग जाता है ऊपर से बड़े बड़े वाहनों के बीच में आ जाने के कारण जाम लम्बा लग जाता है किसी दिन कोई बड़ा वाहन बेकाबू हुआ तो कितने ही स्कूली बच्चों की जान को खतरा होगा प्रसासन द्वारा बड़े वाहनों को स्कूल बस निकलने के टाइम डायवर्ड कर देना चाहिए जिससे बच्चे समय से ओर सुरक्षित अपने घर पहुंच सके बस वाले कंडक्टर एवं क्लीनर ही यहां के ट्रैफिक व्यवस्था को संभालते नजर आते हैं उसके बाबजूद यहां की ट्रेफिक में सुधार नहीं आता है ओर हमेसा जाम से ही जूझना पड़ता है