मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजनान्तर्गत 27 मार्च को झाबुआ में आयोजित होगा विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन
इंदौर संभाग के झाबुआ जिले में 27 मार्च 2025 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजनान्तर्गत विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. यादव 1932 जोड़ों को सुखद वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद देंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नव विवाहित युगल को आशीर्वाद प्रदान कर प्रतीकात्मक रूप से मुख्यमंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत 49 हजार रूपये के कन्यादान राशि के चैक भेंट करेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे, जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग, कुपोषण मुक्त झाबुआ के तहत मोटी आई कैम्पैन, मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन गलसन माला, गुड्डा गुड्डी, तीर कमान, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अंतर्गत जिले में उत्पादित टमाटर एवं टमाटर से बने उत्पाद जैसे सुखा टमाटर/टमाटर पाउडर,
किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, श्री अन्न फसल एवं जैविक उत्पाद, नगर पालिका परिषद झाबुआ वेस्ट टु वेल्थ (200 लीटर ड्रम एवं टायर से ट्रेक्टर, 2.5 लीटर पानी की बोतल से गमले, 15 लीटर तेल के डब्बे एवं बोतल से डस्टबिन तैयार किये गए हैं।
कलेक्टर झाबुआ श्रीमती नेहा मीना ने आज कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व अनुसार पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ समयावधि में कार्य करने के निर्देश दिए।