मंत्री श्री चौहान एवं कलेक्टर डॉ. बेडेकर ने कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा
इंदौर, 26 मार्च 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 मार्च 2025 को आलीराजपुर में जिला स्तरीय सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। मंत्री श्री नागर सिंह चौहान, कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास ने खेल परिसर में कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 1369 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे, जिसमें अलीराजपुर जिले के सभी जनपदों से नागरिक सम्मिलित होंगे।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत प्रत्येक वधू को 49000 हजार रुपए आर्थिक सहायता के रूप में दिए जाएंगे।
कलेक्टर डॉ. बेडेकर की अध्यक्षता में कार्यक्रम तैयारियों के संबंध में सभी सम्बंधित जिला अधिकारियों की बैठक खेल परिसर में आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए की जा रही बैठक व्यवस्था, पानी की व्यवस्था का जायजा लिया।
उन्होंने मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग का स्टाल लगाएं एवं पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आपातकालीन सुविधा के लिए भी निर्देश दिया।
कलेक्टर डॉ. बेडेकर ने लोक निर्माण विभाग को अग्नि सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक श्री व्यास ने आवागमन एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं आई जी श्री अनुराग एवं पुलिस अधीक्षक श्री व्यास ने पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक श्री व्यास ने मालवाई में बन रहे हेलीपेड का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।