इंदौर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा ओंकारेश्वर में एकात्म धाम का अवलोकन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा सर्वप्रथम अद्वैत लोक के अंतर्गत बनने वाले शिव पंचायतन मंदिर स्थल का अवलोकन किया गया।
आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. मनीष कुमार द्वारा मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि यह पंचायतन मंदिर आचार्य शंकर द्वारा स्थापित पंचायतन पूजा पद्धति के अनुरूप निर्मित किया जा रहा है। शिव पंचायतन मंदिर में प्रमुख पांच देवों भगवान शिव, विष्णु, गणपति, भगवान सूर्य एवं भगवती देवी के विग्रह होंगे।
यह मंदिर नागर शैली में बनेगा तथा बंशी पहाड़पुर के पत्थर से इसका निर्माण किया जायेगा। यह शिव पंचायतन मंदिर 21 हज़ार वर्ग फिट में होगा। मंदिर प्रांगण की कुल क्षमता लगभग 500 लोगों की होगी, प्रांगण के आस-पास के स्थान की कुल क्षमता लगभग 100 लोगों की होगी और अद्वैत लोक परिसर की कुल क्षमता लगभग 15 हजार व्यक्तियों की होगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा एकात्म धाम के विभिन्न घटकों यथा आचार्य शंकर अंतरराष्ट्रीय अद्वैत वेदान्त संस्थान एवं शंकर निलयम स्थलों का भी अवलोकन किया गया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री जी द्वारा एकात्मता की मूर्ति पर पुष्पांजलि करते हुए प्रदीक्षणा की गई।
आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि अद्वैत लोक का डीपीआर लगभग पूर्णता की ओर है। मार्च-अप्रैल में टेंडर जारी कर दिया जाएगा और जुलाई-अगस्त से अद्वैत लोक के निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा निर्देशित किया गया कि यह निर्माण कार्य 2027 तक पूर्ण कर लिया जाये।
साथ ही अन्य घटकों के निर्माण की प्रक्रिया भी समानांतर रूप से करते हुए सभी कार्य चरणबद्ध तरीके से पूरे किए जाये। एकात्म धाम की समीक्षा बैठक में इंदौर संभागायुक्त श्री दीपक सिंह, आई जी इंदौर श्री अनुराग, कलेक्टर खंडवा श्री ऋषव गुप्ता, एसपी खंडवा श्री मनोज राय एवं अन्य अधिकारीगण तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।