शासकीय योजनाओं के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में किये जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन ने गुरूवार को विकासखंड सांवेर के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के साथ-साथ अन्य शासकीय योजनाओं के ग्राम पंचायतों में किये जा रहे क्रियान्वयन की जानकारी ली।
भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत मांगलिया में स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण करते हुए श्री जैन द्वारा कचरा संग्रहण व सेग्रिकेशन कार्य का अवलोकन किया। सेंटर में शेष कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने और आवश्यक मशीनों को तुरंत इंस्टॉल कर कार्य पूर्ण करने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया।
ग्राम पंचायत बुडी बरलाई भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा आदर्श मोक्ष धाम का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए मोक्ष धाम की स्वच्छता व सुंदरता को सराहा। साथ ही ग्राम पंचायत में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण कर उपस्थित स्टाफ से उनके द्वारा मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजों से भी चर्चा की तथा केन्द्र में प्राप्त हो रही सुविधाओं व शासकीय योजनाओं से मिल रहे लाभों के बारे में जानकारी ली।
श्री जैन द्वारा ग्राम पंचायत बरलाई जागीर के भ्रमण के दौरान प्राचीन अहिल्या कुंड बावड़ी का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने पंचायत द्वारा बावड़ी के जीर्णोद्धार के तहत किये जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी प्राप्त की और बावड़ी के रखरखाव हेतु ग्राम पंचायत को आवश्यक सुझाव दिए। भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा शासकीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से भी चर्चा की गई।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सुश्री कुसुम मंडलोई व अन्य विकासखंड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
