रिपोर्टर डॉ रामदत्त दीक्षित भिलाई छत्तीसगढ़ से
भिलाई, चरोदा रेल कालोनी के पास दुर्ग से रायपुर नेशनल हाईवे 06 पर आज रात एक आयल टेंकर का टायर फट गया जिससे टेंकर पलट गया टेंकर के गिरते ही उसमें तेल बहने लगा यह टेंकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। आधा घंटे बाद जब पुलिस को पता चला तो वह मौके पर पहुंच गयी तब तक वहां पर अच्छा खासा जाम
लग चुका था पुलिस ने ट्राफिक कंट्रोल करते हुवे वाहनों को सर्विस लायन से जाने दिया कुछ के रास्ते बदल दिये। पुलिस ने जेसीबी मंगाकर ट्रक को सीधा करने की कोशिश किया रात होने के कारण लोग सो रहे थे नहीं तो तेल की लूटमार मंच जाती और टेंडर में आग भी लग सकती थी एक बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया चालक मौके से फरार हो गया है यातायात प्रारम्भ कर दी गई है स्थिति सामान्य है।