रिपोर्ट नलिन दीक्षित
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को 6-विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ सभी प्रारूपों में भारत की यह लगातार 5वीं जीत है। मैच में विराट कोहली ने अपना 82 वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया।
वह सबसे तेज़ 14,000 वनडे रन और तीसरे सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले क्रिकेटर बने। कोहली वनडे में सर्वाधिक कैच लेने वाले भारतीय बने।
भारत ने सात साल पहले इसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार का बदला आज पाकिस्तान को बाहर करके लिया है।
शतकों के मामले ने कोहली 51 शतक लगाकर पहले नंबर पे है। इसके बाद सचिन के 49 शतक और रोहित शर्मा के 32 शतक फिर पोटिंग 30 शतक के साथ चौथे नंबर पर *Top three Indian’s