केंद्रीय जेल इंदौर को जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर के मार्गदर्शन में चलने वाले हाइजीनिक जेल किचन आरसी व संबंधित खाद्य गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध संस्था indianeers food safety and management की ओर से खाद्य गुणवत्ता एवं हाइजीन के लिए उत्कृष्ट श्रेणी के eat right campus पुरस्कार से नवाजा गया है जो की fssai द्वारा प्रमाणित food safety and standard authority of India के मानक दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन से संचालित होता है यहां यह उल्लेखनीय है की जेल में भोजन बनाने का कार्य अधिकारियों के निर्देशन में बंदियों की बोजन समिति द्वारा ही बनाया जाता है /
fssai द्वारा प्रमाणित ईस उपलब्धि के लिए केंद्रीय जेल इंदौर परिवार ने हर्ष व्याप्त करते हुए जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर के मार्गदर्शन को धन्यवाद देते हुए शुभकामनाएं बधाई व्यक्त की है
केंद्रीय जेल इंदौर की अधीक्षक अलका सोनकर की सक्रियता के प्रमाण स्वरूप सम्मान पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया

Leave a comment
Leave a comment