किसी भी कीमत पर अशांति बर्दाश्त नहीं की जायेगी
महू में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने ली शांति समिति की बैठक
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने डॉ. अम्बेडकर नगर महू में शांति समिति की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने होली और रंगपंचमी की शुभकामनाएं देते हुए आने वाले दिनों में ईद की भी अग्रिम शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि होली प्रेम और सद्भाव का त्यौहार है और रमजान सब्र का त्यौहार है, अत: इन त्यौहारों को सभी नागरिक शांति, मैत्री, सद्भाव, भाईचारा और मिल-जुलकर मनायें। बीते दिनों महू में जुलूस के दौरान जो अप्रिय स्थिति बनी थी,
अब वहां पर शांति का माहौल है। पुलिस प्रशासन द्वारा सतत मॉनीटरिंग की जा रही है और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती हितिका वासल, एसडीएम श्री राकेश परमार, तहसीलदार श्री विवेक सोनी, एएसपी ग्रामीण श्री रूपेश द्विवेदी, एसडीओपी श्री दिलीप चौधरी, थाना प्रभारी श्री राहुल शर्मा एवं समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने महू में बीते दिनों हुई घटना के संबंध में कहा कि इस प्रकार की पुनरावृत्ति भविष्य में नहीं होना चाहिये।
जो लोग अशांति फैलाते हैं और हिंसा कर शहर का सौहार्दपूर्ण वातावरण खराब करते हैं, ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा और उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। भले ही वह व्यक्ति किसी भी वर्ग या समुदाय का हो। उन्होंने कहा कि इंदौर जिला शांति का टापू है और यहां सभी वर्गों के लोग त्यौहार
और पर्व को प्रेम और सद्भाव के साथ मनाते हैं। इसी परम्परा को आगे भी बनाये रखेंगे तो शहर में कभी भी अप्रिय स्थिति नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस रात्रि में गश्त करेगी। सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ायेगी ताकि संदिग्ध और उपद्रवियों पर नजर रखी जा सके। श्री सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करें। बैठक में केंटोमेंट बोर्ड के सदस्य भी उपस्थित थे। उन्होंने भी बैठक में अपने सुझाव रखें।
बैठक में सुझाव दिये गये कि मोहल्ला सुधार समिति बनायी जाये। खुले में माँस-मछली की दुकानों पर रोक लगायी जाये। डीजे पर प्रतिबंध लगायें। संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस सतत गश्त करें। सड़क और फुटपाथों से अतिक्रमण हटाकर यातायात सुधार करें।